1-1 से 99 तक की इंग्लिश काउंटिंग की स्पेलिंग में कहीं भी a b c d नहीं आते!
2-Hundred में पहली बार D का प्रयोग होता है!
3-1 से 999 तक की इंग्लिश काउंटिंग स्पेलिंग में कहीं भी a, b, c. नहीं आते।
4-Thousand में पहली बार a का प्रयोग होता है।
5-लेटर 'B' पहली बार बिलियन में आता है।
6-लेटर 'C', 1027(Octillion) में पहली बार आता है।
7-'Bookkeeper' एक ऐसा शब्द है जिसमें तीन-तीन डबल लैटर लगातार आते हैं!
8-'Indivisibility' एक ऐसा शब्द है जिसमें एक ही वावल है और छह बार आया है।
9-Abstemious and Facetious ऐसे दो शब्द हैं जिनमें पाँचों वावल अक्षर क्रम से आए हैं।
10-Unconventional, Education, Dialogue, Behaviour (UK) कुछ कॉमन इंग्लिश के शब्द हैं जिनमें अंग्रेज़ी के पाँचों वावल आए हैं!
11-Uncomplimentary and Subcontinental उन शब्दों में से हैं जिनमें पाँचों वावल उल्टे क्रम में आए हैं।
12-इंग्लिश के आठ लैटरों वाले शब्दों में Strength एक ऐसा शब्द है जिसमें एकमात्र वावल आता है!
13-Four एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थ भी चार है और इसमें इंग्लिश लैटर भी चार हैं।
14-'Forty' एक ऐसा शब्द है जिसमें लैटरों का क्रम अल्फाबैटिकल क्रम में हैं! One वो शब्द है जिसमें लैटर उल्टे क्रम में हैं!
15-The quick brown fox jumps over the little lazy dog. अंग्रेज़ी का एक ऐसा वाक्य है जिसमें अंग्रेजी के सभी 26 लैटर्स आ जाते हैं!
16-"The sixth sick sheik's sixth sheep's sick" को अंग्रेज़ी का सबसे कठिन टंग ट्विस्टर Tongue twister माना जाता है।
**********************************


